भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय ,ममलखा में गंगादूत स्पीयरहेड प्रभाकर कुमार के मार्गदर्शन में मिशन लाइफ ,मेरी लाइफ से संबंधित जनजागरुकता वीडियो तथा आई ई सी सामग्री को प्रदर्शित किया गया ।
जिसके पश्चात सभी प्रतिभागियों से पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ दिलवाया गया। कार्यक्रम का गंगादूत आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संदर्भ में जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि मिशन लाइफ एक जन आंदोलन है,
जिसका उद्देश्य लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है ।इस हेतु विश्व पर्यावरण दिवस तक लगातार भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में यासना फाउंडेशन के मनीष कुमार ,गुलशन, गंगादूत प्रांजल,शिवेश, सागर आदि उपस्थित रहे।