भागलपुर: पुलिस के द्वारा हत्या के कांड का सफल उद्भदेन कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*एक देशी कट्टा 06(छ) जिंदा कारतुस एवं 2.56.325/- (दो लाख छप्पन हजार तीन सौ पच्चीस) रूपया बरामद।*

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को सिटी एसपी ने हत्या कांड का खुलासा किया। 9 मई को संध्या में मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उल्टा पुल के नीचे एक अज्ञात महिला को चाकु से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारकर जख्मी कर दिया गया था। ईलाज हेतु मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गया। इस संबंध में पु०अ०नि० मोहन कुमार सिंह, मोजाहिदपुर थाना के स्वलिखित बयान के आधार पर मोजाहिदपुर थाना कांड दर्ज किया गया।

- Sponsored Ads-

 

कांड के उदभेदन हेतु एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन पर सिटी एसपी अमित रंजन के निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर अजय कुमार चौधरी एवं अपराजित लोहान, सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए एक देशी कट्टा 06(छ) जिंदा कारतुस एवं 2.56.325/- (दो लाख छप्पन हजार तीन सौ पच्चीस) रूपया सहित एक अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की गई है। जिसने घटना को कारित करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर द्वारा काण्ड के अनुसंधान में सहायता के लिए एक स्वतंत्र साक्षी को 15 अगस्त के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।पुलिस ने छापेमारी कर देशी कट्टा – 01, जिंदा कारतूस 06 पीस, नगद रूपया-2,56,325 /- को बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त में फुच्चो मंडल पिता स्व० बलराम मंडल घोघा पन्नुचक थाना- घोघा भागलपुर को गिरफ्तार किया।जिसका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, नगर एवं श्री अपराजित लोहान, सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) भागलपुर के नेतृत्व में छापामारी दल में पु0अ0नि0 मोहन कुमार सिंह, मोजाहिदपुर थाना,पु0अ0नि0 प्रमोद साह, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा, परि० पु०अ०नि० चुन्नु कुमार, मोजाहिदपुर थाना । सि0 बच्चन कुमार राम, डी०आई०यू० शाखा ।
सि0-अभिमन्यु कुमार सिंह, डी०आई०यू० शाखा ।मोजाहिदपुर थाना सशस्त्र बल शामिल थी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article