* मोदी मध्याह्न पश्चात पुष्कर हैलीपैड पहुँच , सीधे विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर के दर्शन पूजा अर्चना करेंगे
बिहार न्यूज़ लाइव / अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार एक दिवसीय अजमेर यात्रा को लेकर व्यवस्थाएँ पूर्ण की जा चुकी है । सभा स्थल, पुष्कर ब्रह्मा मंदिर, किशनगढ़ एयरपोर्ट आदि को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है । सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए ।
प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सेना के बोइंग विमान 737 के द्वारा किशनगढ़ एयरपोर्ट आयेंगे । ऐसा विमान पहली बार इस एयरपोर्ट पर उतरेगा।
सभा में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। सभी के बैठने की माकूल व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है । ज़िला प्रशासन सभा को लेकर मंगलवार को तैयरियों को अंतिम रूप दिया है। सभा को लेकर 4000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, जबकि 500 से अधिक अधिकारी भी मोर्चा संभाल रहे हैं। मोदी की यात्रा को देखते हुए नेशनल हाइवे 8 का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं पार्किंग को लेकर अलग-अलग जगह पर व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से किशनगढ़ एयरपोर्ट, पुष्कर हेलीपेड, कायड़ विश्राम स्थली पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर बिना पास प्रवेश बंद कर दिया गया है। एसपीजी ने सभी जगहों को लिया सुरक्षा के घेरे में ले रखा है। उधर, भाजपा कार्यालय को वॉर रूप बना हुआ है।
यहां से कुल 22 तरह की जिम्मेदारियों भाजपा नेताओं को दी गई हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी लगातार विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। ताकि सभा में अधिकाधिक लोग पहुँच सके। जिसके लिए विधायकों , सांसदों , ज़िलाध्यक्षो के अलावा भाजपा के हर कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई बुधवार को करीब 3 बजे वायु सेना के विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां प्रोटोकॉल के मुताबिक उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोहपर 3.35 बजे पुष्कर हेलीपैड पहुंचेंगे। पुष्कर हेलीपैड पहुंचने पर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा। लेकिन हैलीपैड पर किसके द्वारा स्वागत किया जाएगा । जिसकी अभी तक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है ।
भाजपा पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत से वार्ता पर बताया कि अभी तक पुष्कर हैलीपैड के लिए कोई पास जारी नहीं हुआ है ।जिसकी जानकारी भी नहीं है । जबकि भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने बताया कि कुछ चुनिंदा पास साधु संतों के प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लेकर ब्रह्मा मंदिर जारी किए गए हैं ।
पुष्कर पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस हेलीकॉप्टर के जरिए कायड़ स्थित विश्राम स्थली पहुंचेंगे।
वहां सरकार के 9 साल पूरे होने पर 4.40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से पुनः किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। किशनगढ़ एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए शाम 7 बजे रवाना होंगे। कार्यक्रम में पुष्कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का पत्रकारों कोई पास जारी नहीं किया है । पहले भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पुष्कर आगमन पर भी कोई पास जारी नहीं किया गया है । जिसमें पत्रकारों में रोष व्याप्त है ।
Comments are closed.