भगलपुर: जिला सैनिक कार्यालय खेल भवन में एक बैठक का किया गया आयोजन भागलपुर.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*जिला सैनिक कार्यालय खेल भवन में एक बैठक का किया गया आयोजन भागलपुर।*

*पूर्व लंबित पड़ी जिला सैनिक कार्यालय का जल्द से जल्द नव निर्माण होगा ।*

- Sponsored Ads-

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।जिला सैनिक कार्यालय भागलपुर में एक बैठक का आयोजन भागलपुर खेल भवन में किया गया। जिनमें बिहार सरकार के अपर सचिव तथा डायरेक्टर पूर्व सैनिक संगठन पटना तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा डीएम, डीआईजी, एसएसपी , एसडीओ और भी अन्य अधिकारी गण शामिल हुए जिसके तहत पूर्व सैनिकों की सभी विषयों पर चर्चाएं हुई तथा आश्वासन मिला कि हमारा जिला सैनिक कार्यालय का जल्द से जल्द नव निर्माण होगा जो पूर्व लंबित पड़ी है ।

 

तथा ई सी एच एस इम्पैनल्ड हॉस्पीटल तथा सीएसडी कैंटीन और भी अन्य सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया। जिसके तहत हमारे पूर्व सैनिकों के पुनरुत्थान के लिए जीविकोपार्जन संबंधी वैकेंसी उत्पन्न कराना तथा समय-समय पर इसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया जाना इसके लिए अधिकारीगण को निर्देशित किए गए ।

 

हमारे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री ज्ञान शंकर उपाध्यक्ष टी पी यादव कोऑर्डिनेटर अरविंद यादव तथा वेटरन्स इंडिया भागलपुर ईकाई के अध्यक्ष असीम कुमार पाठक उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पांडे व कोऑर्डिनेटर आर के लाल जी उपाध्यक्ष ए के सिंह तथा सभी दिग्गज जन शामिल हुए और वीर नारी भी उपस्थित थे ।

 

 

सबों से व्यक्तिगत पूछताछ भी हुई कोई समस्या है वह बताने के लिए बताया गया तथा सभी पूर्व सैनिक तथा वीरनारी ने अपनी अपनी समस्याएं बताएं तथा उनका समाधान के लिए अधिकारीगण को सुझाव दिए प्रशासनिक अधिकारी को भी सुझाव दिए ।अपर सचिव एवं डायरेक्टर साहब ने सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से बताए कि अगर इन्हीं का कोई पर्सनल समस्या हो जैसे की भूमि समस्या यह व्यक्तिगत समस्या होने पर आप डायरेक्ट प्रशासनिक अधिकारी से मिल सकते हैं तथा उनका समाधान अधिकारीगण जरूर करेंगे तत्पश्चात हमारे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सामने सभी की समस्याओं को सुना तथा आश्वासन दिए भी समय-समय पर इस तरह का आयोजन हर तेरे मासिक ढंग से की जाएगी तथा जो भी सैनिकों की समस्याएं होगी उस पर विचार विमर्श किया जाएगा सबसे बड़ी समस्या है

 

पूर्व सैनिकों की जीवकोपार्जन की थी जो भी कम समय में सैनिक रिटायर होते हैं उन्हें पुर्नउत्थान के लिए संस्थाओं में रोज़गार दिए जाएंगे जैसे कि विभिन्न की संस्थाएं अस्पताल के बड़े-बड़े संस्थान है यहां की सुरक्षा गार्ड हो या भंडार पालक हो यहां पर पूर्व सैनिक अपनी दक्षता के अनुसार कार्य कर सकते हैं तथा उनका निर्वाहन पूर्व वक्त सैनिक के तरह करेंगे तथा हमारे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ने अधिकारीगण को लिखित पत्र सोंपें तत्पश्चात बैठक की समापन की घोषणा हुई उसके पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था थी!

 

भारत माता की जय घोष के साथ समापन किया गया सभी अधिकारीगण एवं पूर्व सैनिक एक सामाजिक सामूहिक छायाचित्र विजय मिलन काफी अच्छा रहा हम कामना करते हैं कि भविष्य में इस तरह का भी समय-समय पर आयोजन किया जाना चाहिए ताकि हम सैनिकों को उन सुविधाओं का पता चल सके जो हमें पता नहीं चल पाता है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article