भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुरू किये गये जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय होटल में बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा ने 9 साल के सरकार के कामकाज का लेखा जोखा पेश करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक विकास हुआ है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की जनता को वह सभी कुछ दिया जिनके बारे में पिछली सरकारों में केवल घोषणाएं ही होती थीं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनायी गयी नीतियों और योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम इस सरकार में किया गया है।
वही आमजन के हित के लिए बनायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ आज करोड़ों लोग ले रहे हैं। लोगों के विकास के साथ क्षेत्रों के विकास के लिए कनेक्टिविटी को लेकर भी सरकार ने प्रभावी काम किया है।
जल -थल और वायु मार्ग के विकास का काम तेजी से किया गया है और आज भी जारी है।उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश की स्थिति ठीक नहीं थी और तब लग रहा था की देश फिर से ग़ुलाम हो जाएगा। लेकिन जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से देश फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर चल चुका है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन जी ने कहा की भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के अपना परिवार अपना विकास’ की नीति को दरकिनार कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है।प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है।भारतीय जनता पार्टी इस अवसर को एक महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है।पार्टी ने ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के पीएम मोदी के मंत्र को जन-जन तक पहुचाने की योजना बनायी है।
बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने कहा कि 2014 में पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर नीति में भारत प्रथम के संकल्प को स्थापित किया है। प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि इस विकास यात्रा में कोई व्यक्ति, कोई वर्ग, कोई भूभाग और देश का कोई कोना नही छूटना नहीं चाहिए।इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय कुशवाहा,पूर्व अध्यक्ष नभय चौधरी, अभय वर्मन, मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी उपस्थित हुए।मंच संचालन जिला महामंत्री योगेश पांडेय ने किया।
इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.