समस्तीपुर: खानपुर थाना के क्षेत्र के शोभन गाँव में बीती रात छापामारी कर अवैध शराब कारोबार करने के फरार प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
खानपुर थाना के क्षेत्र के शोभन गाँव में बीती रात छापामारी कर अवैध शराब कारोबार करने के फरार प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार अभियुक्त को कागजी प्रकिया पूरी कर भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गाँव में एएसआई सुबोध कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे शोभन निवासी रामदेव सहनी के पुत्र शरबन कुमार सहनी के विरूद्व अवैध शराब कारोबार करने को लेकर खानपुर थाना कांड संख्या-05/2023-धारा-30(a) बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज था।
जिसमें अभियुक्त शरबन कुमार सहनी फरार चल रहा था।आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई सुबोध कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया।
वही बताते चले कि गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शोभन गाँव निवासी रामदेव सहनी के पुत्र शरबन कुमार सहनी को अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में थाना कांड संख्या-05/2023 में आरोपित था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गस्ती के क्रम में एएसआई सुबोध कुमार ने शोभन गाँव में छापामारी कर घर से ही पुलिस फोर्स के सहयोग से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
Comments are closed.