बिहार न्यूज लाईव: जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से जालौर से पाली के रोहट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘महंगाई राहत कैंप’ और ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान शिविर का अवलोकन कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। रोहट में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, आपको बिना मांगे ही पाली को संभाग बना दिया गया है।
इसलिए पाली वालों अब तो जोरदार तालियां बजाइए। गहलोत ने कहा कि पाली को संभाग बनने से अब यहां आईजी और कमिश्नर बैठेंगे, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा, आप मांगते-मांगते थक जाओगे पर मैं आपको जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए देते-देते नहीं थकूंगा।
गहलोत ने एक बार फिर इशारों में इशारों में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने से जनता को क्या नुकसान होता है, यह आप देख ही चुके हो। पचपदरा रिफाइनरी शुरू होने में देरी के लिए प्रदेश की पिछली वसुंधरा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि इस रिफाइनरी के शुरू होने से इसका क्रेडिट यूपीए सरकार को न मिल जाए, सिर्फ इसीलिए भाजपा ने इस योजना को रोक दिया। इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि इसकी लागत बढ़ गई है।
जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने रोहट के पेयजल संकट का स्थाई समाधान किए जाने की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि स्काउट जंबूरी के आयोजन के दौरान वे दो बार रोहट में आए और यहां की कई साल से चल रही पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान किया। इसके परिणाम स्वरूप अब यहां की जनता को मीठा पानी मिलना भी शुरू हो गया है।