बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । दिव्यांगजनों के सहायतार्थ कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए सारण के सभी प्रखंडो में शिविर का आयोजन हो रहा है। पूर्व की सूचना के अनुसार सभी 11 प्रखंडों के लिए लगाया जाने वाला यह शिविर 30 मई से शुरू होकर 23 जून तक चलना था जिसे अब संशोधित किया गया है।
अब यह शिविर 16 जून तक लगेगा। शिविर के लिए प्रखंडवार तिथि में भी परिवर्तन किया गया है। विदित हो कि दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने 30 मई को मढ़ौरा में शिविर का शुभारंभ किया था जिसमें 400 से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साईकिल और अन्य सहायक उपकरण आदि वितरित किया था।
शिविर के लिए तिथि संशोधन के संदर्भ में सांसद रुडी के कार्यालय से बताया गया है कि अब शेष प्रखंडो में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही शिविर का आयोजन होगा परन्तु तिथि में संशोधन किया गया है।
परिवर्तित तिथि के अनुसार अब 5 जून को अमनौर में विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 6 जून को मकेर के लिए विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 7 जून को गड़खा के लिए लोहिया भवन प्र॰ कार्यालय परिसर, 8 जून को परसा के लिए प्र॰ कार्या॰ परिसर, 10 जून को दिघवारा के बुनियादी केंद्र प्र॰ कार्या॰ परिसर, 12 जून को दरियापुर के प्र॰ कार्या॰ के सामने, 13 जून को रिविलगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, 14 जून को सोनपुर के अनुमंडल अस्पताल परिसर, 15 जून को नगरा के लिए बीबी राम हाई स्कूल, नगरा चौक के सामने और 16 जून को छपरा सदर के लिए बुनियाद केंद्र प्र॰ कार्या॰ परिसर छपरा सदर में आयोजित होगा।
एडिप योजना के तहत सारण संसदीय क्षेत्र के सभी 11 प्रखंडों में सर्वेक्षण में सामने आये 3594 दिव्यांगजनों के बीच 3 करोड़ 87 लाख 23 हजार रुपयों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का किया जा रहा है। मालूम हो कि दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण उपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकर वितरित किये जाते है। सारण के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम पिछले वर्ष पूरा किया गया था। सर्वेक्षण के आधार पर जितने दिव्यांगजन किये गये है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
Comments are closed.