बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।आज राजनीति करने का समय नही है बल्कि ईश्वर से प्रार्थना व खुदा से दुआ करने का समय है कि उड़ीसा के बालासोर जैसे रेल-हादसा फिर न हो। हादसे में मृतक के परिजनों को सहयोग की जरूरत है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं
जिन्होंने हादसे की सूचना मिलते हीं घटना-स्थल पर बचाव कार्य व विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलकर सभी तरह के राहत कार्यों का मुआयना किया। उक्त बातें महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा -सिवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन पर रविवार को गोरखपुर- हटिया मौर्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पूर्व कही। सांसद ने बताया कि कोरोना काल में दाउदपुर स्टेशन पर मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव स्थगित कर दिया गया था।
यात्रियों की मांग पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को दाउदपुर ठहराव के बाद डाउन मौर्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर वाराणसी रेलमंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर ललित मोहन पंत, सहायक मंडल इंजीनियर सिवान आरके मिश्रा, वरिष्ठ पर्यवेक्षक, रेल पीआरओ संतोष कुमार, दाउदपुर स्टेशन मास्टर बिहारी महतो समेत कई विभागीय कर्मी मौजूद थे।