गोपालगंज: उड़ीसा बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मानवीय नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री जी अविलंब इस्तीफा दे प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव
बिहार न्यूज़ लाइव पालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट / गोपालगंज, बिहार जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने ओडिशा के बालासोर तीन ट्रेनों की टक्कर रेल दुर्घटना में अब तक लगभग 300 लोगों की मौत और 900 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मानवीय नैतिकता के आधार पर भाजपा नीत भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी आप को अभिलंब इस्तीफा देना चाहिए।
क्योंकि आजादी के बाद भारत में अब तक की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है, याद होना चाहिए कि 1956 में तमिलनाडु की अरियालुर ट्रेन दुर्घटना में 142 लोगों की मौत हुई थी तब रेल मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था । 19 81 में बिहार में एक ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी जिसमें लगभग 780 लोगों की मौत पर रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया था, 1995 में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी जिस दुर्घटना में लगभग 305 लोगों की मौत पर रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया था, 1988 में सियालदह एक्सप्रेस गोल्डन टेंपल मेल से टकरा गई थी जिस दुर्घटना में लगभग 212 लोगों की मौत हुई थी तब रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया था।
1999 में ब्रह्मपुत्र मेल गैसल स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी जिस रेल दुर्घटना में लगभग 285 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 300 लोग घायल थे तब मानवीय नैतिकता के आधार पर तत्कालीन रेल मंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने इस्तीफा दिया था।
आज जब ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टक्कर में लगभग 300 लोगों की मौत हुई है और 900 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं तो क्या रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को माननीय नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए ।
नैतिकता की पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अभिलंब रेल मंत्री जी से इस्तीफा लेना चाहिए । मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं की अभिलंब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से इस्तीफा ले और रेल दुर्घटना में मृत्य रेल यात्रियों के परिजनों को 15 – 15 लाख रुपए मुआवजा राशि दे और गंभीर रूप से घायल रेल यात्रियों को समुचित इलाज हेतु पांच – पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि दिया जाए ।
भविष्य में इस तरह की रेल दुर्घटना नही हो इसके लिए जांच करा कर दोषियों पर कठोर करवाई करनी चाहिए। इस रेल दुर्घटना से पूरा जदयू परिवार मर्माहत है और गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है, मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है इस दुख की घड़ी में बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी हर तरफ से सहयोग कर रहे हैं इसके लिए बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत आभार है।
Comments are closed.