भागलपुर: बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की हुई बैठक,विद्युत विभाग की निष्क्रियता पर रोष व्यक्त किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क:  .बुधवार को बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की बैठक गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विद्युत विभाग की निष्क्रियता पर रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि विभाग पूरी तरह से नकारा साबित हो रहा है। बिजली की उपलब्धता तो बाधित है उसमें मेंटेनेंस के नाम पर अलग-अलग क्षेत्र में समस्या पैदा की जा रही हैं।

 

यह बहरी और संवेदनहीन विभाग बगैर जोर से कहे सुनती ही नहीं हैं इसलिए विभाग के खिलाफ जंग का ऐलान किया गया। निर्णय किया गया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में और 24 घंटे निर्बाध बिजली की मांग को लेकर आगामी 10 जून 2023 शनिवार को स्टेशन चौक अंबेडकर गोलंबर में संध्या 6:00 बजे से महा धरना का आयोजन किया जाएगा इसके बाद भी यह बहरी विभाग होश में नहीं आया तो,उपवास नुक्कड़ सभा झाड़ू जुलूस और कार्यालय जाम का कार्यक्रम किया जाएगा, फिर भागलपुर बंदी का भी कार्यक्रम होगा । सभा के बाद सभी सदस्यों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में 24 वर्ष पुरानी समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता सह संयोजक निरंजन शाह नगर संयोजक कमल जायसवाल सलाहकार अशोक जीवराजका दक्षिण क्षेत्र संयोजक महबूब आलम ऐनुल होदा मंजर आलम पश्चिम क्षेत्र संयोजक देवाशीष बनर्जी ,जाहत अंसारी महिला विंग संयोजक,अनीता शर्मा मीडिया प्रभारी,तकी अहमद जावेद,इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी डॉ मनोज कुमार, संजय कुमार को चुना गया। बिजली विभाग के खिलाफ संघर्ष चलता रहेगा एवं अलग-अलग जोन में बैठकों का आयोजन होगा।

 

बैठक में डॉ मनोज कुमार, प्रकाश चंद्र गुप्ता, तकी अहमद जावेद, इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा, संजय कुमार, वासुदेव भाई ,अरविंद कुमार, मंजर आलम,जयंत जलद,अशोक जीवराजका, लालू शर्मा,अनीता शर्मा, रेनू सिंह, शारदा श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, अर्जुन शर्मा, ऐनुल होदा,देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी,मोहम्मद जिमी हमीदी, डॉक्टर ब्रजमोहन सिंह, कुमार संतोष,कुणाल सिंह, अरविंद कुमार, सुभाष कुमार प्रसाद, कपिल देव कृपाला, मोहम्मद साहबाज सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article