अजमेर: पुलिस हत्या का एक और इनामी आरोपी गिरफ़्तार.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

* इनामी आरोपी दो साल से चल रहा था फ़रार

बिहार न्यूज़ लाइव / अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) भीलवाड़ा के दो पुलिस कॉन्स्टेबल पर फायरिंग कर हत्या के मामले में अजमेर पुलिस को शुक्रवार को सफलता बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक और 25 हजार के फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश को भीलवाड़ा पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। दो दिन पहले भी अजमेर जिला पुलिस ने मामले में एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया था। अजमेर पुलिस ने जोधपुर के सुरेश बिश्नोई को जोधपुर से जयपुर प्राइवेट बस में जाते समय तबीजी से गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

 

सुरेश बिश्नोई पिछले दो साल से फरार चल रहा है। बता दें, 10 अप्रैल 2021 को भीलवाड़ा के कोटडी थाना क्षेत्र में सिपाही ओंकार रांयका और पवन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भीलवाड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की। इसमें 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2021 से फरार चल रहा सुरेश बिश्नोई फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी अजमेर रेंज के निर्देश पर मांगलियावास थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील ताडा, रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम बनाई गई थी। इस टीम ने शुक्रवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article