समस्तीपुर: जिलाधिकारी के आदेश पर खानपुर थानाध्यक्ष व अपर थानाध्ययक्ष खानपुर अंचलाधिकारी एंव मालखाना प्रभारी के समक्ष थाना परिसर में 6 कांड में जप्त की गयी विदेशी शराब व देशी शराब को किया गया विनष्टीकरण।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार,अपर थानाध्ययक्ष मनोज कुमार सिंह व मजिस्टेट के रूप में खानपुर अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर एंव मालखाना प्रभारी एएसआई शिव शंकर प्रसाद,एएसआई सुबोध कुमार,एएसआई विनय पासवान,के उपस्थिति में आज दिनांक 11/6/2023 को समय करीब 2 बजे अपराह्न में खानपुर थाना कांड संख्या-7/23 में 2 लीटर/कांड संख्या-36/23 में 9 लीटर/कांड संख्या-39/23 में 6 लीटर /कांड संख्या-63/23 में 3245 लीटर/कांड संख्या-65/23 में 9 लीटर/कांड संख्या-92/23 में 9 लीटर कुल 3280 लीटर जप्त शराब को जेसीबी से खाई खोद कर विनष्टीकरण किया गया।
वही बताते चले कि खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने अपने सहायक पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस फोर्स के सहयोग से विदेशी शराब तस्कर व देशी शराब तस्कर को मनसूबे पर पानी फेरते हुये पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर पकड़ी गयी विदेशी शराब को जप्त की गई थी।तथा शराब तस्कर के विरूद्व कांड दर्ज किया गया था।जिसे जिलाधिकारी महोदय के आदेश के आलोक में खानपुर थाना के 6 कांड संख्या में जप्त की गयी करीब 3280 लीटर विदेशी शराब को अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर व थानाध्यक्ष विपिन कुमार के उपस्थिति में मालखाना प्रभारी एएसआई शिव शंकर प्रसाद ने जप्त की गयी विदेशी शराब को कांड वाइज चौकीदार राम बाबू पासवान,सुजीत पासवान,ललित पासवान,कैलास राम के द्वारा शराब की कार्टून को उठाकर जेसीबी से फोर कर विनष्टीकरण किया गया।
Comments are closed.