बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। नगर आयुक्त के पदस्थापन के बाद से हीं नगर निगम में व्यापक रूप से सफाई कार्य और सफाई कर्मियों के हित में अनेकों कार्य किया गया।
पहली बार नगर आयुक्त ने
सफाई कर्मियों के साथ सफाई स्थल पर ही आपस मे समनव्य स्थापित कर सफाई कर्मी की आवश्यक संसाधन की मांग और उनको संसाधन की आपूर्ति की गयी। नगरआयुक्त सुमित कुमार ने सभी सफाई कर्मियों के साथ चाय का भी आनंद उठाया। बता दें कि नगर आयुक्त के पदस्थापन होते हीं खासकर सफाई कर्मियों के हित में अनेकों कार्य किए जो नगर निगम में आज तक नहीं हो पाया था। उन्होंने सफाई कर्मियों के हित में 11 ऐसे कार्य किए हैं जो उनके लिए अति आवश्यक था। उन्होंने सफाई कर्मियों को भी आवश्यक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध कराया गया। जबकि सफाई कर्मियों के लिए इपीएफ की सुविधा के लिए नगर निगम मे विशेष कैंप आयोजन कर उसका निवारण किया गया।
चौथा कार्य -सफाई कर्मियों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
पांचवा सफाई कर्मियों का मानदेय का भुगतान मे बढ़ोतरी की गई। सफाई कर्मियों के हित में छठा कार्य मानदेय का भुगतान पहली तारीख से 10 तारीख के बीच भुगतान करने का निर्णय लिया गया।
सातवा कार्य -सफाई कर्मियों का भुगतान सीधे ट्रेजरी के माध्यम से किया गया।
आठवां -सफाई कर्मियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम नगर निगम में आयोजन किया गया।
नवम कार्य – सफाई कर्मियों के साथ नगर आयुक्त ने हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया । दसवा- सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति उन्हीं के वार्ड में कर दी गई। तथा ग्यारहवा कार्य सभी सफाई कर्मी का बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी उन्हीं के वार्ड में बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने सफाई कर्मी के हित में सभी कार्य किया गया जो नगर आयुक्त के महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाएगी।
Comments are closed.