बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: छपरा।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सारण जिला के विभिन्न संस्थाओं ने रक्तदान किया।जिसमें रेड क्रास सोसायटी, सारण ने भी बढ-चढ़ कर भाग लिया।रक्त हमारे पूरे शरीर में संचरण करनेवाला लाल रंग का एक तरल पदार्थ हैं जो जीवन दायी हैं। रक्तदान भाईचारे जैसा मानवीय गुणों से भरा होता हैं।
रेड क्रास सोसायटी,सारण की सचिव जीनत जरीना मसीह के देख-रेख में राहुल कुमार पाण्डे, प्रातरस त्रिवेदी, विकास कुमार,आदि ने उक्त अवसर पर रक्तदान किया।इसके अलावा सारण जिला क ई संस्थाओं ने अपने सदस्यों द्वारा रक्तदान किया और करवाया।
उक्त अवसर पर रेड क्रास सोसायटी सारण के सचिव जीनत जरीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह,सहज़ाद आलम , जोएल पैट्रिक के साथ- साथ और के ई सदस्य उपस्थित थे।जिसकी जानकारी रेड क्रास सोसायटी सारण की सचिव जीनत जरीना मसीह ने पत्रकारों को बताया।