सारण: निजी शैक्षिक संस्थानों के संचालकों की बैठक सम्पन्न..

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा ।
सारण जिले के मान्यता प्राप्त निजी शैक्षिक संस्थानों के संचालकों की एक बैठक समाहरणालय सभागार मे जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुई जिसमे बिहार अनुसूचित जन जाति के अध्यक्ष शम्भू कुमार सुमन भी मौजूद रहे ।

इस बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त दौ सौ से भी अधिक संचालकों ने हिस्सा लिया जिसमें यूडायस से संबंधित परेशानी के बारे में संचालकों ने अपनी बातें रखीं वही आरटीई के लंबित भुगतान को लेकर संचालकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बैठक में पधारे बिहार अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शम्भू कुमार सुमन को बताया जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसका शीघ्र निराकरण कराने की बात कही ।वहीं साथ में संचालकों की परेशानी को देखते हुए यूं डायस की तिथि 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई निर्धारित की जिससे संचालकों को डाटा उपलब्ध कराने में सहूलियत मिल सके ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिला प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह एवं महासचिव हरेंद्र सिंह ने किया।

Share This Article