बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा।
केंद्रीय विद्यालय मशरक में विभागीय निर्देश के आलोक में जन भागीदारी पखवाड़ा के अंतिम दिन गुरुवार को नई शिक्षा नीति 2020 एवम मूलभूत साक्षरता के साथ अंक ज्ञान जागरूकता में स्कूली बच्चे शिक्षको के साथ ऑनलाइन जुड़े। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन, मुख्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र के अनुपालन में G-20 चौथे शिक्षा कार्यदल की बैठक के आलोक में यह कार्यक्रम संचालित है।
जिसके तहत ग्रीष्मावकाश में जनभागीदारी पखवारा के अंतर्गत 1 से लेकर 15 जून तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डिजिटल एजुकेशन, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता जैसे विषयों पर छात्रों के बीच जागरूकता फैलाई गई। जन भागीदारी पखवाड़े के अंतिम दिन मूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान पर जागरूकता जन भागीदारी का आयोजन आभासी माध्यम(वर्चुअल) से विद्यालय स्तर पर किया गया ।
इस बैठक में प्राथमिक संकाय के कक्षा 3 “अ ”
3 “ब” के छात्र छात्राओं, अभिभावकों, प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया।बैठक में एफ एल एन जागरूकता एवं जानकारी हेतु संबंधित अभिभावकों की जनभागीदारी हेतु ऑनलाइन मीटिंग का संचालन किया गया।ऑनलाइन मीटिंग का संचालन संगीत शिक्षिका – अरुणा कुमारी द्वारा किया गया। गीत एवं नृत्य के माध्यम से एफ एल एन लक्ष्य प्राप्ति हेतु कक्षा 3 के पाठ्यक्रम से स्वरों एवं गानों के माध्यम से पढ़ाई को रूचिकर बनाने हेतु कुछ पाठ के रुपांतरण हेतु उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया गया।
हिंदी विषय से कविता मिर्च का मज़ा, अंग्रेजी विषय से कविता गुड मॉर्निंग एवं गणित के मूलभूत साक्षरता विषयक प्रस्तुति का अभिभावकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा किया गया। एनआईपीयूएन के अंतर्गत एफएलएन की जरूरत, उद्देश्य एवं लक्ष्य – विषय पर संगीत एवं कला के माध्यम से सफल लक्ष्य प्राप्ति हेतु यह कार्यक्रम काफी सहायक सिद्ध हो सकता है।
Comments are closed.