: भागलपुर में बम धमाका, चपेट में आए दो बच्चे।*
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। जिले में गुरुवार की दोपहर बम विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के अंबाई पंचायत स्थित मनोहरपुर गांव की है।जानकारी के मुताबिक, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के अंबाई पंचायत स्थित मनोहरपुर गांव के बगीचे में एक चबूतरे के पास झाड़ियों के बगल में बम रखा था। इसी दौरान आम बीनने गए दो बच्चों ने एक डिब्बा पड़ा देखा, जिसे उठाकर खेलने लगे और तभी धमाका हो गया।
इसमें दोनों बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए हैं।घायलों की पहचान बलवीर कुमार और टिशू कुमारी के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बच्चों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर मधुसूदनपुर पुलिस के अलावा मुख्यालय इंस्पेक्टर भी पहुंचे हुए हैं।जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद परिजनों ने साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की है।
पानी और मिट्टी के लेप से जमीन पर गिरे खून के धब्बों को धोकर मिटाने की कोशिश की। हालांकि, मिट्टी से लेपे जाने के बाद भी जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। दोनों घायल बच्चों में बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायल बच्चों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है।ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सबूत मिटाने की कोशिश क्यों की गई, क्या किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी, जिसमें गांव के ही लोग शामिल हैं?