सीवान/हसनपुरा:प्रखंड के पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 08 में सरकारी जमीन पर बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, बीपीआरओ शालू कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरबिंद कुमार दास, प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार व स्थानीय मुखिया प्रभुनाथ यादव द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया गया।
इस दौरान मुखिया श्री यादव ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है, तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें। ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सके। इस दौरान बीपीआरओ ने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जो सीधे नहीं दिखता हैं। मौके पर जेई बलिंद्र पंडित, पंचायत सचिव आलोक कुमार सिंह, पंचायत कार्यपालक सहायक मोहम्मद इरफान सहित सुनील सिंह, नकुल यादव, राजेश यादव, व्यास पंडित, सुरेंद्र सिंह, मंटू कुमार शर्मा, अमित कुमार पांडेय सहित सभी वार्डों के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.