सारण/जलालपुर :प्रखंड के भटकेशरी ग्राम के चंवर में भीषण अगलगी को बुझाने के प्रयास में लगे दो युवको को सड़क से गुजर रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने कुचल दिया|जिस से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए| इसमें से एक की इलाज के दौरान छपरा मे मौत हो गई |मृतक चाईपाली ग्राम के कैलाश सिंह का पुत्र दुधनाथ सिंह कुशवाहा बताया गया है|
अन्य घायल कुंदन कुमार पिता नंदकिशोर पांडेय ईलाजरत है|घटना के संबंध में बताया जाता है शुक्रवार को भटकेसरी चंवर में खर पतवार में भीषण आग लग गई थी| इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था|वही कई लोग पम्पिंग सेट से पाईप जोड़ रहे थे |
इसी क्रम में सड़क पर एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे धक्का मार दिया|इस क्रम में दो युवक घायल हो गए जिसमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई|
Comments are closed.