पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान विधानसभा सभा आने की तैयारियों को लेकर अजमेर ज़िले के साथ राजस्थान की शुरूआत हो गई है । पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कडैल में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया है । भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ खड़े करने की तैयारियां कर रही है। इसी के तहत पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कडेल में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जीत का मंत्र दिया है ।राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अब चुनावों की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं को आमजन के बीच में जाकर केंद्र सरकार द्वारा लगातार 9 वर्षों से किए जा रहे विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभ को याद दिलाएं। जिनमें धारा 370 और सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र भी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच करना चाहिए।
उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में 82 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ मिला है ।20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला,62 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिला, 1 करोड़ 70 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला, केंद्र सरकार के सहयोग से 4 लाख 70 हजार लोगों के मकान बनवाए गए, यह नहीं राजस्थान के चार करोड़ 40 लाख लोगों को प्रधानमंत्री की केंद्र सरकार द्वारा हर घर अनाज दिया जा रहा है। इसी के विपरीत कांग्रेस सरकार ने किसानों से किए गए वादे को भी नहीं निभाया। सिंह ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार झूठी घोषणाओं से वाहवाही लूटने के प्रयास कर रही है।
इस सम्मेलन में पुष्कर एवं आस-पास के गाँवों के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे,इस विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन आम जन को भाजपा रीति निति को पहुँचाना है ।सम्मेलन में संभाग प्रभारी पशुधन मेहता, जिला प्रभारी कन्हैया लाल चौधरी, सांसद भागीरथ चौधरी, जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, पूर्व चेयरमैन कमल पाठक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, पार्षद लक्ष्मी पाराशर आदि मौजूद रहे।