भागलपुर:मालदा इंटरसिटी अप में एक डिब्बा के ब्रेक सु में आग लगने से सभी लोग बाल बाल बच गए।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस के चक्के से अचानक तेज धुआँ निकलने लगा। सुल्तानगंज ट्रेन के पहुंचने के तुरंत बाद बोगी नम्बर 193427 के चक्के के पास से तेज धुआं निकलने लगा। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी व कर्मी अलर्ट हुए और बोगी से यात्रियों को बाहर निकाला। जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने धुआं और आग पर काबू पा लिया।

 

इसके बाद टेक्निकल टीम ने जांच कर खराबी को ठीक किया। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 11:14 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंची और 11:46 बजे खराबी को दुरुस्त करके स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रवाना किया। ग़नीमत रही कि ट्रेन रुकने के दौरान धुआं निकला और समय रहते रेल कर्मियों ने इसपर तुरंत काबू पा लिया। नहीं तो मालदा किऊल रेलखंड पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था। रेल कर्मियों के तत्परता से आज एक बड़ा हादसा टल गया।

- Sponsored Ads-

उप स्टेशन अधिक्षक प्रेम कुमार बादल ने बताया कि मालदा इंटरसिटी अप में एक डिब्बा के ब्रेक सु में आग लगने से सभी लोग बाल बाल बच गए। किसी के हताहत होना की सुचना नहीं है। 18 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। जिसके बाद परिचालन की शुरुआत कर दी गई है।

- Sponsored Ads-

Share This Article