भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। जिले के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। जिला प्रशासन ने 20 जून तक सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। ऐसा निर्णय जिला प्रशासन ने मौसम के तेवर को देखते हुए लिया है। पहले 18 जून तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था।नये आदेश की प्रति जिला शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है।भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 20 जून तक बन्द करने का आदेश।
रविवार को प्रभारी जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।अतः उपर्युक्त वर्णित परिस्थिति में भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सहित ) में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 19 जून से 20 जून तक प्रतिबंध लगाया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा विभाग, भागलपुर को निदेश दिया जाता है कि उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे । यह आदेश भागलपुर जिले की सीमाओं में लागू होगा।