सारण/जलालपुर|राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कमेटियों में व्यापक फेरबदल किया है| उन्होंने रविवार को परिसदन में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों की नयी सूची जारी की| नयी जिम्मेवारियों के तहत जिला संगठन में शिव कुमार मांझी को प्रधान महासचिव बनाया गया है. वहीं राजेश जाधव, शंभू बैठा, एसएचए रिजवी और गुड्डू सिंह को उपाध्यक्ष का ओहदा सौंपा गया है. हरेलाल यादव को पुनः जिला प्रवक्ता बनाया गया ह है|जिलाध्यक्ष श्री राय ने प्रखंडों के अध्यक्ष पद पर भी कुछ नए लोगों का मनोनयन किया है|जिसमें श्रीराम राय को जलालपुर का नया अध्यक्ष बनाया है|श्री राय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं तथा पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की कामना की है|