मधेपुरा: बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक की अपहरण कर ट्रैक्टर लूट की घटना को दिया अंजाम..
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक की अपहरण कर ट्रैक्टर लूट की घटना को दिया अंजाम,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अपराधी की तस्वीर.
मधेपुरा में थामने का नाम नहीं ले रहा है अपराधिक वारदात,हत्या,लूट, छिनतई की घटनाओं में लगातार हो रही है इजाफा,दरअसल देर रात बाइक पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने SNM ईट भट्ठा ट्रैक्टर चालक की अपहरण कर ट्रैक्टर लूट की घटना को दिया अंजाम,मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी स्थित सहरसा-पूर्णियां एन एच 107 राजपुर पेट्रोल पंप की है.
बताया जा रहा है कि मधेपुरा के एस, एन, एम, ईट भट्टा मालिक आलोक यादव का ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर पर ईट लेकर भर्राही ओपी के कोशलपुर गांव गया था और वहां से ईट खाली कर अपने गंतव्य स्थल मधेपुरा लौट रहा था कि राजपुर पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर घात लगाए बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ट्रैक्टर रुकवा कर चालक की अपहरण कर लिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
वहीं रास्ते में चांदनी चौक के पास ट्रैक्टर चालक को छोड़कर रफ्फू चक्कर हो गया. हालांकि ट्रैक्टर मालिक के सूचना पर मधेपुरा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है, पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी जिसपर टैक्टर चालक की अपहरण कर अपराधी सफेद रंग की अपाचे बाइक से भाग रहा है.वहीं इस मामले में पीड़ित ईट भट्टा मालिक आलोक यादव ने सदर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई तथा जल्द ट्रैक्टर बरामदगी के दिशा में मांग की है .
वहीं इस मामले को लेकर ईट भट्टा संघ के जिला अध्यक्ष धुरवेंद्र कुमार ने मधेपुरा पुलिस के आलाधिकारी से जल्द ट्रैक्टर बरामदगी को लेकर अपनी मांग रखी है उन्होंने पुलिस प्रशासन को चैतावनी देते हुए कहा कि यह कोई पहला घटना नहीं है इससे पूर्व भी ऐसी घटना जिला में घटित हो चुकी है अगर इस दिशा में बहुत जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ईट भट्टा संघ उग्र आंदोलन पर बाध्य होगी.
हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर मधेपुरा सदर थाना में मामला दर्ज कर ली गई है साथ हीं मेरे द्वारा एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम भी गठित की जा चुकी बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
Comments are closed.