बिहार न्यूज़ लाइव / अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान के अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में बिपरजॉय तूफान के चलते अस्पताल के वार्डों के निचले हिस्सों में पानी भर गया है। हालात यह है कि वार्डों में भरे पानी से गुजर कर डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड में भरे पानी के बीच में मरीज पलंग पर लेटे हुए हैं।
इसके अलावा अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य वार्ड भी पानी से भरे नजर आए, लेकिन प्रशासन के बड़े-बड़े दावे यहां पर खोखले साबित हो रहे हैं। बिपरजॉय तूफान से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन जब अस्पताल की हालत यह है तो शहर का क्या होगा। अस्पताल में मरीज़ों ने बिपरजॉय का अहसास हुआ । मरीज़ों के साथ रिश्तेदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा । सीटी स्कैन मशीन के बाहर भी लबालब पानी से तरबतर होते देखा गया । चिकित्सालय के अधीक्षक ने दावा किया है कि समय रहते मरीज़ों को अन्यत्र शिफ़्ट कर दिया गया है ।
इसके अलावा सोमवार सुबह से हो रही बारिश से पुष्कर सरोवर और अजमेर की आना सागर झील में भी पानी की अच्छी आवक हुई। तो वहीं दूसरी ओर तूफान से शहर के कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे इसके अलावा एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से मकान के पीछे खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, बीते दिनों पड़ रही गर्मी के बाद दो दिनों से तूफान के बाद बदले मौसम का शहर वासियों ने लुत्फ भी उठाया।
Comments are closed.