हाजीपुर:उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले के 33 विद्यालयों को किया गया सम्मानित, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को दिए गए प्रशस्ति-पत्र
डॉ० संजय (हाजीपुर)-वैशाली समाहरणालय सभागार, हाजीपुर में उप विकास आयुक्त, वैशाली, चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पिछले बैठक में जिलाधिकारी, वैशाली से प्राप्त निदेश के अनुपालन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में से जिले के 33 विद्यालयों को चिन्हित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय को सम्मानित किया गया एवं उनके प्रधानाध्यापकों को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। गत माह (मई 2023) में भी जिलाधिकारी, वैशाली, यशपाल मीणा द्वारा 28 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिन्हित कर सम्मानित एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया था। जिलाधिकारी, वैशाली द्वारा प्रत्येक माह यह पहल इसलिए प्रारंम्भ किया गया है, ताकि चिन्हित उत्कृष्ट विद्यालयों से प्रेरित होकर शेष विद्यालय भी अपने विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करें एवं जिले के स्कूलों में शिक्षा का बेहतर वातावरण बने ।
सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापकों में 1. डा० सुदर्शन, म०वि० ठिकहाँ 2. कौशल किशोर द्विवेदी, म०वि० रहसा 3. उमेश प्रसाद यादव, म०वि० हरिहरपुर 4. कौशल किशोर, म०वि० रघु असोई 5.श्रवण पासवान, म०वि० सेंदुआरी 6. विद्यासागर राय, म०वि० चकसिकंदर 7. अजीत कुमार, म०वि० सराय अफजल 8. सर्वजीत कुमार, म०वि० दामोदरपुर कन्या 9. रमन कुमार, उच्च मा०वि० दाउदनगर बालक 10. रामनाथ साह, म०वि० एतवारपुर 11. श्रीकुमार नवल किशोर, म०वि० राजखंड 12. अवधेश कुमार, म०वि० गोविंदपुर वाजितपुर 13 हरिहर दास, म०वि० सलेमपुर डुमरिया 14, मनोज कुमार महतो, म०वि० रसूलपुर चाँदपूरा 15. विभूति साह, म०वि० तैयबपुर 16. उपेन्द्र कुमार, राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय, हाजीपुर इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम में बीरेन्द्र नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वैशाली, निशांत किरण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पी०एम०पोषण योजना), वैशाली, शोभाकान्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) वैशाली, मनीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), राजन कुमार गिरि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), वैशाली एवं संतोष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, वैशाली की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
Comments are closed.