अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह ने बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन एवं फाइलेरिया रोगी खोज अभियान के तहत समस्तीपुर जिले भर में नाइट ब्लड सेंपलिंग रात्रि रक्त संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के अंतर्गत दो पंचायत का चुनाव कर के रात्रि रक्त पट संग्रह का कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितेश कुमार सिंह की देख रेख में स्वास्थ्य उप केंद्र सह वैलनेस सेंटर खानपुर मैं रात्रि करीब 8:30 बजे से किया जा रहा है।इसमें इस वैलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा और लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, रंजीत कुमार सिंह,आशा फैसिलिटेटर शर्मिला भारती एवं इंदू देवी एंव खानपुर पंचायत की आशा बहू रागिनी देवी,रिंकू देवी,राजकुमारी देवी,नीलम देवी,पिंकी देवी,सुनीता देवी,मीरा देवी तथा कोरियर संदीप कुमार ठाकुर,कार्यालय परिचारी संजय कुमार झा एवं अरुण कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ उत्प्रेरक रजनी वाला एवं गार्ड शिव शंकर के सहयोग से अभी तक 65 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा चुका है।
डॉक्टर श्री राणा ने कहा कि फाइलेरिया की बीमारी एक विशेष प्रकार के मच्छर काटने से होती है।और जिस माइक्रो ऑर्गेनिजम के कारण यह बीमारी होती है।उसकी पहचान के लिए विशेषज्ञों ने रात्रि के करीब 8:30 बजे के बाद लिया गया ब्लड सैंपल सर्वोत्तम है।फाइलेरिया के बहुत सारे मरीज खानपुर प्रखंड में मौजूद है।उनकी सही पहचान और उसके निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है।उसी फाइलेरिया के इलाज और निदान के लिए उठाए गये कदम में सबसे पहला कदम रात्रि रक्त संग्रह है।वही फायलेरिया बीमारी पर विशेष रूप से चर्चा करते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितीश कुमार सिंह ने बताया की एक केंद्र से 300 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल का लक्ष्य है।और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जो जागरूकता देखने को आ रही है।
उससे यह लक्ष्य सहज ही पूरा होता हुआ दिखता है।फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के मौके पर खानपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार सिंह और खानपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया श्यामा देवी के सक्रिय सहयोग एवं आम जनमानस को जागरूक करने के प्रयास का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रभारी डॉ राणा नितेश कुमार सिंह ने दिया।वही रात्रि रक्तपत संग्रह का कार्य कल दिनांक 20 जून 2023 को भी खानपुर पंचायत में रात्रि करीब 8:30 बजे से स्वास्थ्य उपकेंद्र खानपुर पर किया जायेगा।तथा दिनांक 21 और 22 जून को रात्रि रक्तपत संग्रह का कार्य दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के सुरौल किया जायेगा।तथा बाबन घाट में दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ डॉ0 परवेज आलम,समाजसेवी मोहम्मद लाडले एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय सहयोग करते हुए लोगों को रात्रि रक्तपत संग्रह के लिए जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है।वहां से भी करीब 300 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल का लक्ष्य रखा गया है।फाइलेरिया के पहचान और उन्मूलन के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितेश सिंह ने आम जनमानस से सक्रिय होकर ब्लड सैंपल कराने का अनुरोध किया है की फायलेरिया बीमारी फैलने से बचा जा सकता है।