भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को जागृत युवा समिति के तत्वाधान में नौका विहार सह योगोत्सव का कार्यक्रम बरारी में गंगा के तट के किनारे सम्मपन हुआ।
जागृत युवा के कार्यकर्ता ने ॐ कार का गुंजन,सूर्य नमस्कार,ताड़ासन,वृक्षासन,प्राणायाम आदि कर योग दिवस मनाया।
जागृत युवा के संयोजक प्यारे हिंद ने बताया योग का अर्थ बड़ा ही व्यापक है योग और आसन भी उसके अंग हैं
आज योग का अर्थ केवल आसन और प्राणायाम से को माना जाने लगा है।जिला महामंत्री नीतीश यादव ने कहा की योग आज मानव मात्र के सर्वांगीण उन्नति में योग परम साधन है।मंत्री मुरली जी ने कहा की योग केवल एक दिन नहीं अपितु प्रतिदिन करना चाहिए,तन के स्वास्थ्य और मन की प्रसन्नता हेतु योग बहुत ही अनिवार्य है।कार्यक्रम में अमित चंद्रवंशी,आनंद भारती, सनी, मनोज, राजीव आशीष,निकुंज,मिल्टन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.