भागलपुर: डीएम ने शहर के विभिन्न भागों में जाम की समस्या से निपटने एवं स्मार्ट सिटी के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा कर दिये गये दिशा निदेश ।

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के विभिन्न भागों में परिलक्षित जाम की समस्या से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं स्मार्ट सिटी अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।

 

जाम की समस्या से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयासों समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ट्रेफिक डी.एस.पी. को निदेश दिया गया कि सम्यक विचारोंपरान्त जाम की समस्या से निपटने हेतु अविलम्ब ठोस कार्ययोजना तैयार की जाय,वाहन संघ के साथ अविलंब बैठक आयोजित कर उन्हे यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाए एवं उन्हे निर्देशित किया जाए की वे तयशुदा मार्ग का ही निश्चित रूप से पालन करे। इसके फलस्वरूप जाम की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।

 

कार्यपालक अभियंता आर.सी.डी. को उल्टापूल से बाईपास तक प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य एवं जैन मंदिर रोड अंतर्गत वैकल्पिक बाईपास से टमटम पड़ाव चौक नाथनगर तक के पथ के चौड़ीकरण कार्य हेतु प्राकल्लन का तैयार कर अविलंब प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया हैं। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि पूर्व में दिये गये निदेशों के अनुरूप हथिया नाला का मापी कार्य पूर्ण हो गया है। अंचलाधिकारी जगदीशपुर को हथिया नाला में स्थाई संरचना से संबंधित व्यक्तियों को नोटिस निर्गत करने पश्चात नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

 

हथिया नाला से संबंधित अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध जुलाई माह में अनिवार्य रूप से नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में स्मार्ट सिटी अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। रात्रि आश्रय स्थल (नाईट शेल्टर) की अद्यतन संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि उक्त भवन 103 बेड क्षमता का है। वर्तमान में क्षमता से कम व्यक्ति ठहरने हेतु रात्रि आश्रय स्थल आ रहे हैं। जिसमें वृद्धि हेतु ठोस प्रयास का निदेश दिया गया है। रात्रि आश्रय स्थल में अत्यंत कम दर अर्थात 50 रूपये प्रति दिन के आधार पर ठहरने हेतु उकृष्ट व्यवस्था की गई है।

 

उक्त वर्णित आश्रय स्थल में नाश्ता 30 रूपया में, खाना 70 रूपया में उपलब्ध है एवं निर्बाध विधुत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निदेश दिया गया कि रात्रि आश्रय स्थल में क्षमतानुसार ठहरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि ठोस प्रयास किया जाय। उक्त भवन में मायागंज अस्पताल में दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले मरीज,मरीज के परिजन एवं परीक्षार्थी भी रूक सकते हैं। समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि बार-बार निदेशित किये जाने के बावजूद टाउन हॉल निर्माण का कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक विलम्ब होने के दंडस्वरूप संबंधित एजेंसी के देय भुगतान में से 10 प्रतिशत अर्थात 03 करोड़ रूपये की राशि की कटौती की गई है एवं उन्हें सख्ती से शेष कार्य अविलम्ब पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। बैठक में स्मार्ट सिटी अन्तर्गत शहर के विभिन्न भागों में संस्थापित कैमरा की अद्यतन संचालन,कार्यशीलता स्थिति की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि 30 जून 2023 तक कम से कम 80 प्रतिशत कैमरों की कार्यशीलता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। आदेश अनुपालन में शिथिलता ,
लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा एवं तदनुसार यथोचित कार्रवाई की जायेगी। बैठक में स्मार्ट सिटी अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं यथा कन्ट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर सॉफ्टवेयर व भवन, जोगसर री-क्रिएशनल पार्क, स्मार्ट रोड, साईकिल ट्रैक, भेंडिंग जॉन, भैरवा तालाब सौंदर्यीकरण आदि की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं शेष बचे कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। अति महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने एवं पूर्व में दिये गये निदेशों के अनुपालन में शिथिलता, लापरवाही के फलस्वरूप परियोजना निदेशक बुडको का आज का वेतन स्थगित करते हुए उनके विरूद्ध स्पष्टीकरण का निदेश दिया गया है।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Share This Article