हाजीपुर: समाज कल्याण, श्रम विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में हाॅट स्पाॅट से दो बच्चे हुए मुक्त…
बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क:_डॉ०संजय( हाजीपुर)- जिला पदाधिकारी, वैशाली, यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक,वैशाली,रवि रंजन कुमार के निदेशानुसार चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएशन वाले बच्चों को मुक्त कराने के लिए समाज कल्याण , लेबर डिपार्टमेंट एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया ।
इस अभियान में हॉट स्पॉट पर बच्चों की खोज की गई। इस क्रम में हाजीपुर रेलवे स्टेशन , कोनहारा घाट , इंडस्ट्रियल एरिया , रामाशीष चौक पर बच्चों को खोजा गया।इस अभियान में रेलवे स्टेशन से एक बच्चा एवं एक बाल श्रमिक इंडस्ट्रियल एरिया से मुक्त किया गया । दोनो बच्चों को बाल कल्याण समिति , वैशाली के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इस कार्य मे महिला थानाध्यक्ष,पूनम ,लेबर डिपार्टमेंट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , बाल संरक्षण इकाई के सोशल वर्कर एवं चाइल्ड लाइन के सदस्य ने भाग लिया।
Comments are closed.