समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार
वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाइव / भरगामा। (अररिया) डेस्क: राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2023 के ऐवार्ड से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखर समाजसेवी,असलम बेग को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2023 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार बर्थी वेलनेस फाउंडेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रमुख लोगों को प्रदान किया जाता है। वेलनेस फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह के दौरान पुरस्कार पाने वाले देश के प्रमुख लोगों की घोषणा की गई है। और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। जिसमें बिहार के सिमांचल से असलम बेग का नाम भी शामिल है।
बताते चलें कि अररिया जिले के अतिपिछड़े क्षेत्र में सुमार वीरनगर बिषहरिया निवासी असलम बेग को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार दिया गया है। जो इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। गौरतलब हो कि असलम बेग को पिछले दिनों अखिल भारतीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही वर्ष 2020-2021 में अररिया जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा के हाथों समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं।
शुक्रवार को वीरनगर बिषहरिया स्थित असलम बेग के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र दिखाया गया।
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अविनाश मिश्रा,प्रोफेसर जशीम उद्दीन,सरपंच नजाम उद्दीन,एम एस प्रदेशी,फिल्म निर्देशक सुमीत सुमन,सेंटू कुमार मिश्र,आदि उपस्थित थे। बहरहाल असलम बेग को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिलने से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,समाजिक कार्यकर्ता,साहित्यकारों,एवं पत्रकारों में खुशी की लहर व्याप्त है।
जिला परिषद सत्यनारायण यादव,अजय अकेला,मनोहर लाल मेहता,जिला परिषद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह बब्बन,पुर्व प्रखंड प्रमुख विजय यादव,पत्रकार संतोष सिंह,पत्रकार रुपेश कुमार (गुलशन),पत्रकार अंकित सिंह राजपूत,पत्रकार प्रभात किरण,पत्रकार राष्ट्रभूषण सिंह (पिंटू) आदि ने खुशी का इजहार किया है।