* विभिन्न विकास कार्यों में 80 करोड़ रूपये स्वीकृत
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के घाटों को विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार ने कई वित्तीय प्रस्ताव पारित किए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर से प्रन्द्रह किलोमीटर दूर विश्व विख्यात धार्मिक स्थल पुष्कर सरोवर के घाटों के पुनरूद्धार के लिए क़रीब 80 करोड़ रूपये के वित्तीय प्रस्ताव स्वीकृत किये गये हैं । विभिन्न विकास कार्यों के स्वीकृत किये गये प्रस्ताव में में अलवर के लिए 11.71 करोड़ एवं जोधपुर ज़िले के प्राथमिक स्वास्थ्य करने की मंज़ूरी प्रदान की गई है ।.
सूत्रों के अनुसार पुष्कर के घाटों के पुनरुद्धार एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए कला एवं संस्कृति विभाग को नोडल बनाया गया है । जिसके तहत ही घाटों ,घाटों का विकास कार्य किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार ने बजट 2023-24में पुष्कर घाटों का पुनरुद्धार व विकास कार्यों की घोषणा की थी । ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी पुष्कर विकास हेतु 500करोड़ की योजनाओं को लागू करने हेतु स्वीकृत किये गये थे । ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करकें पवित्र पुष्कर सरोवर में गंदा पानी नहीं जाये, रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार ने राशि स्वीकृत की । स्थानीय प्रशासन द्वारा टेन्डर भी जारी किए हैं,लेकिन अफ़सोस है कि मानसून आने को है समस्या जो कि त्यों बनी हुई है ।
Comments are closed.