सारण: माँझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब लदी डीसीएम ट्रक किया बारमद…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  माँझी शनिवार की सुबह स्थानीय बलिया मोड़ पर तैनात माँझी थाना पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब लदा एक डीसीएम ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालक एवं तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रभा सेतु होकर यूपी से आ रहे हरियाणा नंबर के डीसीएम ट्रक को पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर स्कैनर मशीन से जांच भी की। लेकिन शराब पकड़ में नही आया। बाद में बलिया मोड़ पर तैनात माँझी पुलिस ने शक के आधार पर रोककर दुबारा उसकी गहनता से जांच की तो रबर के गुटखे के अंदर छुपाकर रखे गए हरियाणा निर्मित 250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया गया।

- Sponsored Ads-

 

बरामद शराब की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है। शराब बरामद होते ही पुलिस द्वारा दोनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा का वीरेंद्र कुमार तथा समस्तीपुर का साहिल गुप्ता शामिल है। शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से लाकर समस्तीपुर में डिलेवरी किया जाना था। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप ब्याप्त है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article