बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय( हाजीपुर) – जिलाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा के द्वारा विधायक, वैशाली, सिद्धार्थ पटेल के साथ आरडीएसएस के तहत गोरौल नगर पंचायत के इनायतपुर में विद्युत संरचना निर्माण से संबंधित कार्यों का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, विद्युत के द्वारा बताया गया कि आरडीएसएस योजनान्तर्गत नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति में हो रहे क्षति को कम करना है। बॉस-बल्ला, खुला एवं जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाया जाना है। घरेलू फीडर छोटा करना है। ताकि विद्युत आपूर्ति सही से किया जा सके और किसी भी घटने वाली दुर्घटना को कम-से-कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कृषि फिडर को भी अलग किया जाना है ताकि कृषि परिक्षेत्र के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं विधायक ने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों में सभी लोग सहयोग करें ताकि विद्युत संरचना निर्माण से संबंधित कार्यो को ससमय पूर्ण करवाया जा सके।
कार्य शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी एवं विधायक के साथ उप मुख्य पार्षद, नगर पंचायत, गोरौल एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
यहां पर विधायक के द्वारा बताया गया कि गोरौल में बन रहे पीएचसी के भवन में कहीं-कहीं दीवार में क्रेक आ गया है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल गोरौल पीएचसी का निरीक्षण किया गया और स्थल जांच में जो भी कमी पाई गई उसे विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निदेश दिया गया।
विधायक ने बताया कि सोन्धो में स्थित एपीएचसी में डॉक्टर की कमी है, वहां पर गोरौल पीएससी से डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है।उन्होंने गोरौल पीएससी के लिए भी डॉक्टर की मांग की।जिलाधिकारी के द्वारा सोन्धो एपीएचसी का भी निरीक्षण किया गया और वहां पर साफ-सफाई रखने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
Comments are closed.