भागलपुर: डीएम ने ईद उल जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा कर एवं दिये दिशा निदेश….
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईद उल जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी स्तरों पर सतर्कता का आदेश दिया है। निदेश दिया गया कि छोटी से छोटी संज्ञान में आने पर तत्काल सूचना दी जाय एवं यथासंभव त्वरित कार्रवाई की जाय।
पर्व के अवसर पर चिन्हित स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कार्यशील रहे एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित भी की जाए। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आयो बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के उद्देश्य से भागलपुर सदर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से संबंधित कुल 261 चिन्हित स्थलों पर एवं कहलगांव अनुमंडल विभान्न थाना क्षेत्रों संबंधित कुल 93 चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पर्व के अवसर पर महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई प्रयोजनार्थ जिला नियंत्रण कक्ष भी 28 जून से 01जुलाई तक तीन पालियों में सतत कार्यशील रहेगा। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की जिला द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है। बैठक में जिला खनन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन एवं अवैध ढ़ुलाई के विरूद्ध लगातार ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है।
उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि जिला खनन कार्यालय द्वारा अप्रैल माह में 183 छापेमारी, 13 प्राथमिकी, 02 गिरफ्तारी एवं दण्ड स्वरूप 137.17 लाख रूपये की वसूली की गई है। जबकि मई माह में 182 छापेमारी, 10 प्राथमिकी, 01 गिरफ्तारी दण्ड स्वरूप 95.24 लाख रूपये की वसूली की गई है। जून माह में अभी तक 146 छापेमारी, 12 प्राथमिकी, 02 गिरफ्तारी जबकि दण्ड स्वरूप अभी तक 86.81 लाख रूपये की वसूली की गई है। वर्णित माहों में जप्त किये गये वाहनों की संख्या 282 है। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण अन्तर्गत अतिक्रमणवाद से संबंधित आवेदनों के अद्यन निष्पादन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि 399 मामलों में 287 मामलें निष्पादित किया जा चुके हैं।
जबकि 112 मामलें अभी भी भिन्न अंचलों में लंबित है। संबंधित अंचलों को आगामी 10 दिनों में उक्त सभी मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।निर्देश अनुपालन में लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं तदनुसारविधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
सभी अंचलों को भूमि विवाद संबंधित आवेदनों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया है। उक्त बैठक से पूर्व अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी,वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। बैठक में बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने अपने विचारों एवं सुझावों से भी जिला प्रशासन को अवगत कराया।
Comments are closed.