भागलपुर: छात्रावास भवनों के जीर्णिधार एवं मरम्मती हेतु कुल एक करोड़ सैतिश लाख सत्तर हजार सात सौ रुपए की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति।
भागलपुर,बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को
विभिन्न अवसरों पर जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा जिलांतर्गत बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर आवासीय +2 उच्च विद्यालय,कंपनीबाग,भागलपुर,गणपत सिंह उच्च विद्यालय,कहलगांव,
जी०बी० कॉलेज,नवगछिया,निरीक्षण क्रम में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के मरम्मती की आवश्यकता महसूस की गई थी।तदनुसार छात्रावास भवनों की मरम्मती, जीर्णीधार हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया था।
जिलाधिकारी द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप सरकार के सचिव,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा उक्त वर्णित छात्रावास भवनों के जीर्णिधार एवं मरम्मती हेतु कुल एक करोड़ सैतिश लाख सत्तर हजार सात सौ रुपए की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्राप्त आवंटन के आलोक में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,भागलपुर को एक सप्ताह भीतर निविदा प्रकाशन हेतु आवश्यक कारवाई करने एवं दस अगस्त तक निविदा की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है।कार्यपालक अभियंता(भवन प्रमंडल) को निर्देश दिया गया है की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात आगामी तीन माह में वर्णित भवनों का मरम्मती,जीर्णोधार कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
प्राप्त आवंटन में से पैंतीस लाख अड़तीस हजार चार सौ रुपया अनुसूचित जाति नया छात्रावास, कंपनी बाग,भागलपुर,बयालिश लाख दो सौ रुपए अनुसूचित जाति पुराना छात्रावास,कंपनीबाग,भागलपुर,छत्तीस लाख छह हजार छह सौ रुपए अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, कहलगांव एवं तैइस लाख बानवे हजार पांच सौ रुपए सरकारी अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास, जी०बी० कॉलेज,नवगछिया के विशेष मरम्मती कार्य हेतु अनुमोदित की गई है।
Comments are closed.