भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस पर हमला करने वाले 22 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। अंचल कार्यालय नाथनगर का नापी हेतु अंचल कार्यालय के सरकारी अमीन रचना कुमारी अपने साथ प्राईवेट अमीन फुल कुमार तथा शंकर मंडल के साथ थाना पर आयी एवं उक्त जमीन के नापी में सहयोग करने हेतु अनुरोध की गई ।
वही अंचलाधिकारी के अनुरोध के आधार पर थाना से पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० दिव्या कुमारी, ०अ०नि० सकील अंसारी, स०अ०नि० दशरथ यादव एवं सशस्त्र बल महिला सिपाही तथा पुलिस केन्द्र से उपलब्ध कराये गये बल के साथ थाना से प्रस्थान कर उक्त स्थल पर पहुँचे ।
जैसे ही नापी प्रारंभ हुआ तभी स्थानीय लोग 35-40 की संख्या में आकर इसका विरोध करने लगे तथा अमीन एवं पुलिस बल से गाली ग्लौज करने लगे। इनलोगों को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और गाली गलौज करते हुए एक मत होकर लाठी डंडा, ईट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिए।
जिससे 02 पुलिस पदाधिकारी,02 सिपाही एवं 01 महिला सिपाही जख्मी हो गये।इस संबंध में नाथनगर थाना कांड सं0- आर्म्स एक्ट के तहत 36 नामजद अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कांड पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी में धनेश्वर कुमार , बुधन कुमार ,अनिल कुमार साह ,सुमित कुमार ,पप्पु कुमार मंडल , बमबम कुमार , राहुल कुमार , विक्रम कुमार श्रवण कुमार , राम मंडल, सुधीर कुमार ,नौवरंगी मंडल ,विसुनदेव मंडल ,तनिक मंडल, विनोद ठाकुर , गौरव कुमार , रंजीत ठाकुर , रविता देवी . सुलोचना देवी , सुलेखा देवी, बिछिया देवी, महेन्द्र साह सभी दारापुर, थाना- नाथनगर, भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।अन्य नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल की विवरणी में पु०नि० महताब खान, थानाध्यक्ष, नाथनगर थाना ,पु0अ0नि0 राजीव रंजन, नाथनगर थाना ।पु०अ०नि० दिव्या कुमारी, नाथनगर थाना । सशस्त्र बल नाथनगर थाना शामिल थे।
Comments are closed.