बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ 28 जून। बिहारशरीफ के रेलवे गुमटी स्थित चौराहा पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में बिहारशरीफ के नगर निगम के कमिटी ऑर्गेनाइजर, सिटी मिशन मैनेजर का निलंबन के लिए दोनों का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि आज बुधवार को बिहारशरीफ के रेलवे गुमटी के फुटपााथियों ने बिहारशरीफ के नगर निगम के कमेटी ऑर्गेनाइजर एवं सिटी मिशन मैनेजर का वेंडिंग जोन बनाकर नहीं देने एवं सर्वे किए गए सूची न देने के विरोध में पुतला दहन किया गया है।
इन दोनों से मोर्चा की ओर से नुलम द्वारा सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों का सूची लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन बार-बार कह कर देने के उपरांत भी अभी तक सर्वे किए गए फुटपाथियों का सूची इन दोनों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि ये दोनों ने गलत ढंग से सर्वे किए हैं और गैर फुटपाथियों को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत बैंकों से रुपए सेेनशन करवाए हैं।पुतला दहन के माध्यम से उपस्थित सभी लोग ने एक स्वर से मांग करते हुए कहा कि ये दोनों पर ई डी या सी बी आई से जांच हो।
दोषी पाए जाने पर दोनों को निलंबन किया जाए एवं सर्वे किए गए सूची को निरस्त किया जाए।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि जब तक सभी फुटपाथियों को रोजगार हेतु वेंडिंग जोन बनाकर उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तब तक निगम के पदाधिकारियों का इसी तरह से बिहारशरीफ के सभी चौक चौराहों पर पुतला दहन होता रहेगा।
फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला संरक्षक बलराम दास ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जो बिहारशरीफ के फुटपाथियों को कर्फ्यू के दौरान हानि हुई है इनको क्षतिपूर्ति के रूप में बिहार सरकार के श्रम विभाग प्रत्येक फुटपाथिय
Comments are closed.