भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ नितेश यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन की खबर से ही मोदी सरकार तिलमिला गई है।
उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं का भ्रष्टाचार और यूनिफॉर्म सिविल कोड की याद आने लगी है। वह कह रहे हैं कि एक देश और दो कानून नहीं चलेगा लेकिन देश की जनता जानना चाहती है आज अचानक उन्हें यूनिफॉर्म सिविल कोड की याद क्यों आ गई।
दो हजार अट्ठारह में आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कह दिया अभी इसकी जरूरत नहीं है। डॉक्टर नितेश ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 और 2019 के चुनाव में किए गए वादे को अब तक पूरा नहीं किया है इसलिए 2024 के चुनाव में बरगलाने के लिए नया शिगूफा छोड़ा जा रहा है। लेकिन जनता सब समझती है और आने वाले समय में मोदी सरकार को इसका जवाब स्वता मिल जाएगा।