बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बहुल क्षेत्र इंग्लिश चिचरोंन,आलमगीरपुर,रसीदपुर,सिमराहा आदि क्षेत्रों में त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद भारी उत्साह के साथ गले से गले मिल धूमधाम से मनाया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार की सुबह पवित्र बकरीद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया।
इसके बाद त्याग और बलिदान के प्रतीक अपने पसंदीदा पशुओं की कुर्बानी दी गई।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि बकरीद का तात्पर्य सिर्फ कुर्बानी देना नहीं है बल्कि अल्लाह ताला एवं खुदा के समक्ष अपनी अजीज इच्छाओं एवं भावनाओं को समर्पण करने का पर्व है।
लोग हजरत इब्राहिम की कुर्बानियों का अपने जीवन में अमल करें। जिसने खुदा के समक्ष अपने एकलौते पुत्र की कुर्बानी देकर दुनिया को त्याग और बलिदान का संदेश दिया था।वहीं बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही बकरीद को लेकर पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करती रही।
Comments are closed.