बिहारशरीफ/जुलाई :परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बिगहा गांव में बीते 27 जून को दिनदहाड़े हुई लूट के दौरान डबल मर्डर का आरोपी रविकांत कुमार उर्फ झुन्नू पिता राजकिशोर प्रसाद को पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वायड की मदद से तकनीकी अनुसंधान के ज़रिए लूट के गहने नगदी एक लाख़ रुपए के साथ किया गिरफ्तार।बेटे का करीबी दोस्त ही निकला दादी और पोते का हथियारा कर्ज़ चुकाने के मकसद से घर में अकेला जानकर चोरी की घटना को देने के फ़िराक में आरोपी गया था ।भनक लगते ही बुज़ुर्ग महिला की पड़ी नज़र तो पहचान छुपाने के उद्देश्य से दादी और पोते का रस्सी से गला घोंटकर घटना को अंजाम दिया।
फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बुजुर्ग मां को फंदे से लटकाया और किशोर को खाट पर लेटाकर लूटकर फरार हो गया था।आरोपी युवक से घर वालों का बहुत ही घनिष्ठ संबंध रहा है।जिसकी जानकारी नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद भी अभियुक्त हमेशा परिजन के साथ था |
ताकि किसी को सक न हो।जब पुलिस को इसपर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताक्ष की गई ।फिर भी कुछ बताने से इंकार किया।जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो मामला आरोपी युवक ने घटना को स्वीकार करते हुए संलिप्तता माना और घटना के बारे में बताया कि दोपहर में घर पर कोई नहीं था, इसकी जानकारी मुझे थी तो मैं घर में दोपहर होने की वजह से अकेला पाकर चोरी करने की नियत से गया था ।उतने में ही दवा व्यवसाय अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी को आंख खुल गया।तो आरोपी चोर को बुज़ुर्ग मां पहचान गई तो उन्होंने चोरी का विरोध किया तो उसे गला दबाकर मारा फिर हल्ला हंगामा सुनकर सोया हुआ पोता अंशु पटेल भी उठ गया तो उसकी भी हत्या कर सारा गहना व नगदी लूटकर फरार हो गया।
Comments are closed.