बिहार न्यूज़ लाईव / अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह / अररिया. पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पूजा आनंदा ने कार्यकर्ताओं के साथ अररिया विधानसभा के शिवपुरी,ओमनगर,आश्रम रोड सहित कई गांवों में 2 जुलाई रविवार को नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर पूजा आनंदा ने कही कि पिछले एक महीने से सभी कार्यकर्ता गांव-गांव एवं मुहल्ले-मुहल्ले जाकर लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
हर जगह लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत ही सकारात्मक समर्थन देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर लोग काफी खुश हैं।
प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों को यह अहसास हो रहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारी समस्याओं को दूर करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय अकेला,रंजीत दास,विश्व हिंदू परिषद के सतीश रॉय,अनिल मंडल आदि उपस्थित थे।