बिहार न्यूज़ लाईव / बिहारशरीफ। डेस्क: हिलसा में स्वच्छता अभियान के साथ साथ नशामुक्ति कार्यक्रम को गति देते हुए सोमवार को मध्य विद्यालय लालसे विगहा के प्रांगण में अभियान चलाया गया ।
इसी कड़ी में स्वच्छता आधारित चित्र प्रतियोगिता भी हुई जिसमें अव्वल आने वालों को पुरस्कृत किया गया ।आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बच्चे ही देश के धरोहर हैं ।
इनमे शुरू से ही साफ़ सफ़ाई की आदत डालनी होगी तभी स्वच्छ और सुंदर भारत का नारा सफलीभूत होगा ।उन्होंने कहा कि घर के आसपास कूड़ा कचरा जमा नहीं होने दें। नगर निकाय की गाड़ियों के आते ही सावधान हो जाएं। जहां तहां जल जमाव रहने से कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं ।बच्चे अगर चाहें तो अपने अभिभावकों को भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित कर सकते हैं ।डा. मानव ने कहा कि अब कम उम्र के बच्चों में भी नशे की बुरी लत देखी जा रही है ।इन बुराइयों से बचना होगा .
नशा नाश का जड़ है जो हंसते खेलते परिवार को भी बुरी तरह बर्बाद कर देता है ।इस दौरान स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु विद्यार्थियों को आगे आने का आह्वान किया गया ।मौक़े पर एचएम कमलेश कुमार, रवि रंजन कुमार, सुशील कुमार केशरी, सुज़ुकी कुमारी, मधुसूदन प्रसाद समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय |
Comments are closed.