बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: इसुआपुर, एक संवाददाता। दिव्यांग जन हमारे बोझ नहीं बल्कि हमारे सहयोगी हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने उन्हें विभिन्न सहायक उपकरण देकर सामान्य व्यक्ति की पंक्ति में खड़ा करने का काम किया है। ये बातें इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित दिव्यांग जनों के लिए एडिप योजना अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संबोधन में कहा।
साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी ने विभिन्न बेढ़ंगे शब्दों यथा लंगड़ा, लूला, विकलांग, काना जैसे समाज में संबोधित होने वाले इन भाइयों को दिव्यांग जन का नाम देकर सम्मानित करने का भी काम किया है। पूर्व में कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सिग्रीवाल, जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, सीओ पुष्कल कुमार कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं दया,त्याग, तपस्या तथा बलिदान की प्रतिमूर्ति दिवंगत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर उन्हें याद कर नमन भी किया गया ।
सांसद ने मोदी के 9 साल बेमिसाल की चर्चा करते हुए सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को भी गिनाया। साथ ही कहा कि इन 9 वर्षों में देश का तेजी से विकास हुआ है तथा दुनिया में आगे बढ़ा है। वहीं दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम लोगों के लिए खोले गए जनधन खाते में विभिन्न सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं के रुपए सीधे लाभार्थियों के खाते में आ रहे हैं। जिससे उन्हें योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल रहा है।
अब कमीशन खोरी तथा दलाली प्रथा भी समाप्त हो गई है। वहीं सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विदेशों में रहने वाले भारतीयों का भी सम्मान बढ़ा है। जब भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जाते हैं,वहां बसे भारतीयों के साथ बैठकर भोजन करते हैं तथा उन्हें सम्मान देते हैं। वहां की सरकारें भी अब भारतीयों का सम्मान करने लगी हैं।
भाजपा के वरीय नेता सह सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता व संचालन में शिविर को जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, वरीय नेता अधिवक्ता हरनारायण सिंह, युवा भाजपा नेता प्रमोद सिंह सिग्रीवाल, संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, पप्पू सिंह,बद्री नारायण सिंह, विजय सिंह,नंदकिशोर सिंह, शेख आजाद, सिपाही राय व अन्य ने संबोधित किया।
Comments are closed.