बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अमनौर(सारण )स्थानीय प्रखण्ड के धरहरा पंचायत स्थित ब्रह्मस्थान खोरीपाकर खर्ग गांव में हनुमान जी के वर्षगाठ के उपलक्ष्य में 24 घंटा का अखण्ड अष्टयाम आयोजित हुई।जिसको लेकर गुरुवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुषों लाल पीले रंग के परिधानों में सुसज्जित होकर कलश यात्रा में भाग लिए।
हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ बड़े बड़े पताखा लिए सभी पूजा स्थल से चलकर खोरिपाकर गोविन्द पेट्रोल पंप, अमनौर कॉलेज रोड होते हुए पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा पहुँचे,पद यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओ द्वारा जय श्री राम,जय हनुमान,जय जय भवानी का जय जयकार कर रहे थे।पुरवारी पोखरा पहुँचकर आचार्य दीनानाथ तिवारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा जलभरी कराई गई।
अखण्ड अष्टयाम से पूरे गांव में भक्ति -उत्सव का माहौल बना हुआ था।जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम नाम का हरि कृतन प्रारम्भ हुआ।इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय,सरपंच किरण देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह, मुखिया अमित सिंह,समाजसेवी मयंक सिंह,उज्वल सिंह,सुरजीत सिंह,बीडीसी मुना चौहान,मनमोध सिंह, गौरव सिंह, शुभम मेहता, हरेंद्र राम, सलेन्द्र सिंह, अमित मेहता सुरेश मेहता, प्रवीण कुमार, किशुनदेव सिंह,रंजू सिंह , निर्मला देवी, सुभावती कुँअर समेत सैकड़ो महिला पुरूष शामिल थे।
Comments are closed.