बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क बिहारशरीफ- बिजली आपूर्ति के बिगड़े सिस्टम से लोग गर्मी में बेहाल हो गए हैं। करायपरसुराय के बेरथू पांचयत के वार्ड 12 में बिजली के ट्रांसफर करीब चार दिनों से खराब के कारण बेरथू पांचयत के वार्ड 12 के ग्रामीणों को उमस भारी गर्मी के साथ साथ पीने के पानी की भी किल्लत पैदा हो गई है। विद्युत बाधित रहने से नल जल भी बन्द पड़ा है।
बेरथू वार्ड 12 में हालात ये बन चुके हैं कि पीने के पानी तक के लिए लोग तरस रहे हैं। कुछ लोग एक दूसरे के घर से चपकल से पानी लाने को मजबूर है। गांव के चौक चौराहे पर एक भी चपाकल नहीं है,है भी तों खराब पड़ा हुआ है।ग्रामीणों राकेश कुमार मौर्या, राजब्लम डोम, धर्मेंद्र पासवान, शिवशंकर पासवान, अनिल राम, नगीना चौधरी ने कहा की विद्युत विभाग के अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक तक को ट्रांसफर बदलने की मांग किया गया। लेकिन गांव में अभी तक नहीं विद्युत विभाग के अधिकारी न विधायक एक भी नहीं सुना।
ग्रामीणों के माने तों बिजली से जायदा पानी की जरूरत है।ग्रामीणों ने विभगा के कर्मियों पर आरोप लगाया हैं की विभाग के अधिकारी गांव के किसी भी ग्रामीणों का फोन तक नहीं उठाते है।स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया ने कहा की बेरथू गांव में ट्रांसफर खराब होने की सुचना प्राप्त हुआ है, विद्युत विभाग एसडीओ को कहा गया है की जल्द से जल्द ट्रांसफर बदलने का निर्देश दिया गया हैं।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.