बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ । नालंदा जिला का एतिहासिक राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कई माह से की जा रही है। राजगीर कुंड सहित कुंड परिसर का जीणोद्धार कराया जा रहा हैं। परंतु, मलमास मेला में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं,अभी तक का कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
बताया जाता है कि एक मास तक चलने वाले मलमास मेला की तैयारी प्रशासन द्वारा कई माह पूर्व से कराया जा रहा है ,परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।जब यह संवाददाता ने कुंड क्षेत्र का दौरा किया तो देखा कि मंदिर के सीढ़ी को उखाड़ा जा रहा है। कब तक बनेगा और कब तक सुख पायेगा? जबकि मेला में कुछ ही दिन रह गए हैं। जल्दी कार्य निपटाने के कारण कार्य कि गुणवत्ता पर सवाल कर रहा है।इसी प्रकार कुल कुंड परिसर में यह भी देखने को मिला की परिसर निर्माण के दौरान जहां-तहां पुराने ईट का ही प्रयोग किया हो रहा। अधिकांश कार्य उखाङो़ लगाओ का चल रहा है।
बताया जाता है कि कार्य मानक के अनुसार नहीं होने पर यह जल्दी ही टूट जाएगा।इसी प्रकार देखने को यह भी मिलकर पुराने शौचालय का जीणोद्धार किया जा रहा है। वह भी अभी तक अधूरा है।लोगों का कहना है कि जितनी राशि जीणोद्धार के नाम पर खर्च की जा रही है ,उतनी राशि में एक अलग शौचालय बन सकता था।वैसे भी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मलमास मेला की तैयारी को लेकर राजगीर का कार्यक्रम है। क्या ,मुख्यमंत्री कार्य स्थल के निरीक्षण के दौरान हो रहे हैं घटिया कार्य पर कार्रवाई करेंगे यह एक यक्ष प्रश्न बनकर उभर रहा है।
बिहारन्युज/ प्रमोद
Comments are closed.