भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भाजपा भागलपुर जिला क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष साह के नेतृत्व में भाजपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल रेलवे बोर्ड के महाप्रबंधक से मुलाकात की।जिला क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने रखा और निराकरण की मांग की। जी एम ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल की बातों को ना केवल गंभीरता से सुना वरन निराकरण का आश्वासन भी दिया है।
इसकी जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
रेलवे ब्रिज संख्या 152 पर प्रस्तावित आर ओ बी के निर्माण क़ो प्रशानिक स्वीकृति प्राप्त है।इस प्रस्तावित आरोपी में पूर्व इशाकचक एवं पश्चिम डिक्शन रोड की ओर पहुंच पथ का प्रबधान किया गया था लेकिन गलत रिपोर्ट क़ो आधार बनाकर जनता क़ो राहत पहुंचाने वाले उपरोक्त दोनों पहुंच पथ क़ो निरस्त कर दिया गया है -न्यू भागलपुर टर्मिनल इशक्चक रेलवे जमीन पर ।भागलपुर में डीआरएम ऑफिस क्या स्थापना
। भोलानाथ पुल से इसाक चक पहुंच पद एवं डिक्शन रोड पहुंच पथ का निर्माण किया जाए दक्षिण की ओर से प्रवेश द्वार रिमोल्डिंग प्रवेश एरिया बढ़ाया जाए पूछताछ केंद्र की स्थापना की जाए जिससे यात्रियों को सुविधा हो अभी यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म घूम कर जाना पड़ता है
इसमें काफी और सुविधा होती है।
सुल्तानगंज स्टेशन पर धार्मिक महत्व को देखकर श्रावण मास में सभी ट्रेनों का ठहराव किया जाता है। जबकि अन्य महीनों में भी श्रद्धालु जल लेने के लिए मां गंगे की तट पर भारी संख्या में आते हैं।अतः 12 महीना सुल्तानगंज स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।मुलाकात के बाद जिला अध्यक्ष संतोष साह ने बताया कि जी एम ने समस्याओं को गंभीरता से लिया है। उन्होने आश्वासन दिया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।
इस प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष राजकिशोर कसौधन, उमाशंकर, योगेश पांडेय,प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह,कुमार श्रवण,प्यारे हिन्द उपस्थित रहे।
Comments are closed.