बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क: शिक्षक संघ बिहार के आव्हान पर छपरा के नगरपालिका चौक पर प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया।
सरकार के वादाखिलाफी एवं नई अध्यापक नियमावली के विरुद्ध जिले के शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
इसको लेकर कई चरणों में सरकार एवं विभाग के विरुद्ध शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया गया लेकिन सरकार के हठधर्मिता के कारण शिक्षकों की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।इसी कारण बिहार के तमाम शिक्षक गोलबंद हो गये है ।
जिले में मशाल जुलूस जलाकर शिक्षकों को जागरूक करते हुए 11 जुलाई को होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सारण जिले से हजारों की संख्या में पटना के गर्दनीबाग में पहुंच कर सरकार को घेरने का काम करेंगे।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव दीलीप गुप्ता, राकेश रंजन सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी, तारकेश्वर तिवारी,विनय पांडेय, अनिल द्विवेदी,अजय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह बिजय कुमार सिंह,हरि बाबा, अशोक सिंह मुख्य रूप से सामिल हुए।
Comments are closed.